सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ

सुरक्षा डायग्नोस्टिक ने आईपीओ पर अवॉइड करने की रेटिंग दी, जाने लेटेस्‍ट सब्‍सक्रिप्‍शन के बारे में

5/5 – (1 vote)

पैथॉलॉजी और रेडियोलॉजी टेस्टिंग सर्विसेज देने वाली कंपनी ने सुरक्षा डायग्नोस्टिक का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला हुआ है। इसका सात फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है। वही ग्रे मार्केट में इसको लेकर को हलचल नहीं दिख रही है। इस आईपीओ में तीन दिसम्बर तक बोली लगा जा चुकी है। कमपनी ने अपने 846 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 420 से 441 रूपये के प्रति शेयर का प्राइस बेंड तय कर चुकी है। कंपनी का स्टॉक 6 दिसंबर 2024 को शेयर बाजार में स्टि होंगे।

ऑफर फॉर सेल में शामिल है

सुरक्षा डायग्नोस्टिक का आईपीओ एक पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है, जिसमे 1.92 करोड़ शेयर की बिक्री की जाएगी। शेयर बेचने वाले प्रमोटर्स में सोमनाथ चटर्जी, रितु मित्तल और सतीश कुमार शामिल है। वही ऑर्बिमेड एशिया, मॉरीशस लिमिटेड, मुन्ना लाल केजरीवाल और संतोष कुमार केजरीवाल कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले निवेशक है। सुरक्षा डायग्नोस्टिक ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से से 253.87 करोड़ रूपये जुटाए है। कंपनी ने 16 एंकर निवेशकों को 441 रुपये प्रति शेयर पर 57 लाख शेयर आवंटित किए हैं।

सुरक्षा डायग्नोस्टिक के आईपीओ पर अवॉइड रेटिंग

ब्रोकरेज हाउस स्वस्तिका इन्वेस्टमेंट ने सुरक्षा डायग्नोस्टिक के आईपीओ पर अवॉइड रेटिंग दी।ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस कंसिस्‍टेंट नहीं है। इसमें हाल ही में सुधार संकेत के बावजूद 2023 में इस मामले में कंपनी के प्रदर्शन ठीक नहीं रहा। वैल्‍युएशन भी एग्रेसिव रूप से हाई है। निवेशकों को इस क्षेत्र में अन्य लिस्‍टेड कंपनियों ने बेहतर अवसर मिल सकते है।

ब्रोकरेज ने सब्सक्राइब रेटिंग दी

ब्रोकरेज ने सुरक्षा डायग्नोस्टिक के आईपीओ पर सब्सक्राइब रेटिंग दी। उनका कहना है कि कंपनी पूर्व भारत में मेडिकल डायग्‍नोस्टिक इंडस्‍ट्री की प्रमुख खिलाड़ियों में से एक है। बुजुर्ग और बीमारी लोगो के लिए होम कलेक्शन की सुविधा के साथ क्‍वालिटी हेल्‍थ डायग्‍नोस्टिक की मांग एसडीएल जैसी कंपनियों में मरीजों के बीच पसंदीदा विकल्प बनाती है। योग्य हेल्थ पेशेवर के साथ मिलकर एक अच्छी तरह से निर्मित मेडिकल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर अपने ग्राहकों का भरोसा हासिल करता है।

ब्रोकरेज ने कहा

उन्होंने कहा कि अपर प्राइज बैंड पर कंपनी अपनी FY24 की आय के 99.3 गुना और  एनुअलाइज्‍ड FY25 की आय के 75.0 गुना पर वैल्यूड है। इक्विटी शेयर जारी करने के बाद, कंपनी का मार्केट कैप 2296.76 करोड़ रूपये है,

ये भी पढ़े: कम अस्थिरता वाले बाजार में पाना चाहते हैं अच्छा रिटर्न, इस स्कीम में निवेश करें

जिसका मार्केट कैप टु सेल्‍सय रेश्‍यो FY24 की अर्निंग के आधार पर 10.5x है। कंपनी का परिचालन पूर्वी भारत तक सिमित है, जिसमे बाजार का दायरा सिमित है। इश्यू का वैल्‍युएशन भी ज्‍यादा है।

कंपनी का फाइनेंशियल

कुछ सालो से सुरक्षा डायग्नोस्टिक की रेवेन्यू ग्रोथ तकरीबन स्थिर बनी हुई है। कंपनी का मार्जिन FY22 में 28% से बढ़कर FY24 में 32% हो गया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट  FY22-24 से 5.4% के CAGR से बढ़ा है। कंपनी ने FY23 में रेवेन्यू और प्रॉफिट में कमी देखी। कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, पुरे भारत में डायग्नोस्टिक सेंटर की प्रॉफिटेबिलिटी FY23 में घटी और FY24 में रेंज बाउंड रही। कंपनी के पास 8 सैटेलाइट लेबोरेटरी और 215 कस्टमर टचप्वॉइंट के साथ एक सेंट्रल लैबोरेटरी है। इसमें जून 2024 तक 49 डायग्नोस्टिक सेंटर और 166 सैंपल कलेक्शन सेंटर शामिल हैं।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *